हनुमान जी के बारह चमत्कारिक नाम | Hanuman 12 Naam In hIndi |
हनुमान जी के बारह चमत्कारिक नाम
हनुमान जी के बारह चमत्कारिक नाम |
हनुमानजी के यह नाम बना देंगे बिगड़े सारे काम
हनुमान द्वादश नामावली
हनुमान जी के १२ नाम हिंदी में
कैसे और कब लेने चाहिए
इस कलिकाल में चिरंजीवी हनुमानजी की उपासना भक्तो के लिए कल्याणकारी है
हनुमानजी के बारह नामो का स्मरण प्रतिदिन अगर किसी भी समय किया जाए तो सभी समस्याएं आधी-व्याधि उपाधिया बुररेस्वप्न स्वप्नदोष और नवग्रहों के दोषो का शमन हो जाता है |
स्वस्थ आयुष्य की प्राप्ति के लिए सुबह दोपहर या शाम को हनुमानजी के सामने इन बारह नामो का स्मरण करने से स्वस्थ आयुष्य प्राप्त होता है
( आरोग्य अच्छा रहता है ) |
स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए और शीघ्र धनवान बनने के लिए अपने व्यापार स्थल पर बैठकर सबसे पहले इन बारह नामो का मध्यम स्वर से पाठ करना चाहिए |
अगर कोई स्वप्नदोष से पीड़ित हो या नींद में बुरे स्वप्न आते हो तो रात को सोने से पहले इन बारह नामो का पांच बार पाठ करके सोना चाहिए |
अगर कोई शत्रुसे पीड़ित है तो इन बारह नामो से किसी भी विद्वान ब्राह्मण द्वारा एक एक नाम बोलके लड्डू से हवं करवाने से शत्रु पीड़ा शांत हो जाती है |
हनुमानजी के १२ नाम
हनुमान - ॐ हनुमते नमः
अञ्जनीसुत - ॐ अञ्जनीसुताय नमः
वायुपुत्र - ॐ वायुपुत्राय नमः
महाबल - ॐ महाबलाय नमः
रामेष्ट - ॐ रामेष्टाय नमः
फाल्गुनसखा - ॐ फाल्गुनसखाय नमः
पिङ्गाक्ष - ॐ पिङ्गाक्षाय नमः
अमितविक्रम - ॐ अमितविक्रमाय नमः
उदधिक्रमण - ॐ उदधिक्रमणाय नमः
सीताशोकविनाशन - ॐ सीताशोकविनाशनाय नमः
लक्ष्मणप्राणदाता - ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः (ॐ लक्ष्मणप्राणदाताय नमः )
दशग्रीवदर्पहा - ॐ दशग्रीवस्य दर्पाय नमः (ॐ दशग्रीवदर्पहाय नमः)
|| अस्तु ||
हनुमान जी के बारह चमत्कारिक नाम | Hanuman 12 Naam In hIndi |
Reviewed by Bijal Purohit
on
1:52 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: