नवग्रहदान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो ग्रह कुंडली में दुर्बल है उसे प्रबल और समान करने के लिए नवग्रहो से संबधित दान करने से ग्रह से संबधित समस्या से मुक्ति मिलती है |
सूर्य के लिए दान : माणिक्य गोधूम धेनु रक्तवस्त्र गुड़ हेम ताम्र रक्तचंदन कमल माणिक, गेहू, गाय, रक्तवस्त्र, (लाल कपडा), गुड़, सुवर्ण, ताम्बा, लालचन्दन, कमल कोई भी रविवार इन वस्तुओ का विद्वान ब्रह्मण या जरूरियात मंद को दान करे |
चन्द्र के लिए दान : वंशपात्रस्थ तण्डुल कर्पूर मौक्तिक श्वेतवस्त्र घृतपूर्णकुम्भ वृषभाश्चन्द्रास्य बांस के पात्र में अक्षत, कपूर, मोती, सफेदवस्त्र, घी से भरा घड़ा, बेल
मंगल के लिए दान : प्रवाल गोधूम मसूरि रक्तवृष गुड़ सुवर्ण रक्तवस्त्र ताम्राणि भौमस्य परवालु (प्रवाल),गेहू,मसूर की दाल, रकतबेल, गुड़, सुवर्ण, लालवस्त्र, और तांम्र
बुध के लिए दान : नीलवस्त्रसुवर्ण कांस्य मुद्गारुत्मद्दासी हस्तिदन्त पुष्पाणि बुधस्य नीलवस्त्र, सुवर्ण, कांस्यपात्र, हरे मुंग, दासी, पंचमणी, हाथीदांत, पुष्प
गुरु के लिए दान : पुष्परागमणि हरिद्रा शर्कराश्वापितवस्त्र धान्यपीतवस्त्र लवण सुवर्ण निसुरगुरो पुखराज, हल्दी, शक्कर, घोडा, पीलाधान्य(चने की दाल आदि), पीलावस्त्र, नमक, सुवर्ण
शुक्र के लिए दान : चित्रवस्त्रश्वेताश्वधेनु वज्रमणि सुवर्ण रजत गंध तण्डुलाः शुक्रस्य चित्रवस्त्र, सफ़ेद घोडा, गाय, हीरा, सुवर्ण, चन्दन, अक्षत
शनि के लिए दान : इंद्रनीलमाषतैलतिलकुलित्थमहिषी लोहकृष्णधेनवः शनैः नीलमणि, कालेउरद, तेल, कालेतिल, भैंस, लोहा, कालीगाय
राहु के लिए दान : गोमेदाश्व नीलवस्त्रकम्बलतैलतिललोहानिराहो: गोमेद मणि, घोडा, कालावस्त्र, कंबल, तेल, तिल, लोहा
केतु के लिए दान : वैदूर्यमणितेलतिलकम्बलकस्तूरी छागवस्त्रआणि वैडूर्यमणि, तेल, तिल, कम्बल, कस्तूरी, बकरी, वस्त्रदान
|| अस्तु || |
कोई टिप्पणी नहीं: